अलवर , नवम्बर 16 -- राजस्थान में अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे पर एक कार के ट्रक से टकराने से कार में सवार पांच लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि पलवल निवासी मूलचंद, नेमीचंद, उषा रानी, राहुल एवं एक अन्य व्यक्ति बालाजी के दर्शन कर शनिवार देर रात कार से पलवल लौट रहे थे। इसी दौरान चालक राहुल को अचानक नींद की झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। इससे पांचों सवार घायल हो गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित