श्रीगंगानगर , दिसम्बर 26 -- राजस्थान में बीकानेर जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह एक कार के ट्रक के पीछे टकराने से कार चालक की मौत हो गयी।
लूणकरणसर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक गणेश बिश्नोई ने बताया कि सीकर जिले का रामचंद्र जाट (38) भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर कार से जा रहा था कि सुबह करीब सात बजे नाथवाना गांव के पास उसकी कार आगे जा रहे एक ट्रक से पीछे से टकरा गयी। इससे रामचंद्र कार में ही फंस गया। लोगों ने बड़ी मुश्किल से रामचंद्र को कार से बाहर निकाला। दुर्घटना की सूचना मिलते ही भारतमाला एक्सप्रेस-वे की टोल टैक्स कंपनी की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को लूणकरणसर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया। ट्रक की तलाश की जा रही है। दुर्घटना की खबर मिलते ही सीकर से उनके परिवार वाले लूणकरणसर के लिए रवाना हो गये। परिवार के सदस्यों के आने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित