झुंझुनू , दिसम्बर 23 -- राजस्थान में झुंझुनू जिले के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र में उदयपुरवाटी रोड पर मंगलवार को कार की टक्कर लगने से मोटर साइकिल पर सवार एक व्यापारी की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि विनोद बेनीवाल महेंद्र डूडी के साथ मोटर साइकिल पर घर से गुढ़ागौड़जी जा रहे थे, उसी दौरान उदयपुरवाटी रोड पर पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार करीब 100 फुट तक मोटरसाइकिल को घसीटते ले गयी। इससे विनोद बेनीवाल की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि महेंद्र डूडी गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि डूडी को इलाज के लिये सीकर भेजा गया है। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित