श्रीगंगानगर , दिसंबर 13 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सादुलशहर थाना क्षेत्र में गांव चमार खेड़ा के पास शुक्रवार को रात में कार की टक्कर से टेंपो चालक की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि मृतक की पहचान संदीप नायक के रूप में हुई है, जो चमार खेड़ा गांव का निवासी था। संदीप रात करीब नौ बजे सादुलशहर से अपना थ्री-व्हीलर टेम्पो लेकर अपने गांव लौट रहा था। गांव के करीब पहुंचते ही पीछे से आ रही एक हरियाणा नंबर वाली कार ने उसके टेम्पो में टक्कर मार दी। टक्कर से टेम्पो सड़क पर दो-तीन पलटियां खाकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इससे संदीप की मौके पर ही मौत हो गयी।

कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार में सवार चालक और अन्य व्यक्ति हादसे के तुरंत बाद मौके से फरार हो गये। कार को जब्त कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित