पयागपुर , नवम्बर 20 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में पयागपुर-इकौना मार्ग पर गुरुवार को कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सोहरियावा निवासी सिपाही लाल पासवान (25) सुबह लगभग छह बजे मोटरसाइकिल से पयागपुर रेलवे स्टेशन जा रहा था। पयागपुर चौराहे के निकट गोंडा की ओर से आ रही एक कार ने उनकी मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में सिपाही सड़क पर गिर पड़ा और उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुँच गए और पुलिस को सूचना दी।

थानाध्यक्ष पयागपुर संजय कुमार सिंह ने बताया कि पयागपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे में लिया तथा पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित