झुंझुनू , नवम्बर 27 -- राजस्थान में झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार को बुहाना रोड स्थित काकोड़ा मोड़ पर एक कार की चपेट में आने से मोटर साइकिल पर सवार एक युवक और किशाेर घायल हो गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह काकोड़ा से सूरजगढ़ की ओर आ रही मोटर साइकिल एक कार से टकरा गयी। इससे मोटर साइकिल पर सवार संजय (25) और रिंकू (16) सड़क पर गिरकर घायल हो गये। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को सूरजगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां से दोनों को झुंझुनू भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित