श्रीगंगानगर , दिसम्बर 13 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के मटीली राठान थाना क्षेत्र में भारतमाला प्रोजेक्ट मार्ग पर शुक्रवार को एक कार के अनियंत्रित हो जाने से एक मोटर साइकिल सवार की मौत हो गयी।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि शाम करीब सवा छह बजे दिल्ली नंबर की तेज रफ्तार कार श्रीकरणपुर की ओर से आ रही थी। कार ने पहले जगतार सिंह (32) की मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। इससे वह गंभीर से रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां देर रात उसने दम तोड़ दिया। उधर, इस टक्कर के बाद कार रुकने की बजाय आगे बढ़ी और गोलगप्पे की रेहड़ी से टकरा गयी। इसके बाद वह सड़क किनारे मेडिकल स्टोर के सामने खड़ी एक अन्य कार में पीछे से जा टकरायी। टक्कर मारने वाली कार का एक टायर पंचर हो गया, लेकिन कार में सवार दो व्यक्ति उसे मौके से भगाकर चक 15-जेड की ओर ले गये।
साहिबसिंहवाला गांव के पास भारतमाला प्रोजेक्ट मार्ग पर गश्त पर निकले पुलिस दल को इस घटना का पता चला तो उसने कार का पीछा किया। पुलिस दल जैसे ही कार के पास पहुंचा, कार में सवार दोनों व्यक्ति कार को खड़ा करके पैदल ही फरार हो गये। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। दिल्ली नंबर की इस गाड़ी के मालिक और चालक की तलाश की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित