भीलवाड़ा , नवम्बर 12 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र में रविवार को कार की टक्कर से मोटर साइकिल पर सवार मां बेटी की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि लालरी गांव निवासी मुकेश गुर्जर अपनी पत्नी सुगना (27) और दो वर्ष की बेटी राधिका के साथ मोटर साइकिल पर जा रहा था कि तेज रफ्तार से आ रही एक इको कार ने उनके टक्कर दी। इससे सुगना और राधिका की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मुकेश को नजदीकी अस्पताल भिजवाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहां उसका इलाज किया जा रहा है।

पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित