भीलवाड़ा , नवम्बर 15 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कार की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि पुलिसकर्मी मुकेश मारु का 12 वर्षीय पुत्र ध्रुव मारु शाम को ट्यूशन पढ़ने जाने के लिये साइकिल लेकर थाने से कुछ दूर खड़ा था कि तभी मांडलगढ़ कस्बे की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि घायल ध्रुव को तुरंत मांडलगढ़ अस्पताल ले जाया गया, वहां से उसे भीलवाड़ा और बाद में उदयपुर के एक निजी अस्पताल भेजा गया। चिकित्सकों के लगातार प्रयासों के बावजूद ध्रुव ने देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित