मुंबई , दिसंबर 10 -- अभिनेता अंकुर राठी का कहना है कि काम करने का अवसर मिलना उनके लिये किसी आशीर्वाद से कम नहीं है। इस साल कई बड़े प्रोजेक्ट्स की शूटिंग के बाद, अभिनेता अंकुर राठी अब साल का अंत धमाकेदार तरीके से कर रहे हैं। दिसंबर में दो अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उनके दो बहुप्रतीक्षित शोज़ रिलीज़ होने वाले हैं, जिससे दर्शक उनकी कॉमेडी से लेकर गहन ड्रामा तक की विविधता देख पाएँगे।
अंकुर राठी को सबसे पहले नेटफ्लिक्स की नई फैमिली कॉमेडी सिंगल पापा में देखा जायेगा,जो 12 दिसंबर को ग्लोबली रिलीज़ हो रही है। यह शो परिवारों के साथ देखने लायक एक हल्का-फुल्का, मनोरंजक अनुभव देने का वादा करता है।
सिर्फ एक हफ्ते बाद, 19 दिसंबर से प्राइम वीडियो पर इंटरनेशनल एमी-नॉमिनेटेड सीरीज़ फोर मोर शॉट्स प्लीज़! के बहुप्रतीक्षित अंतिम सीज़न 4 में अंकुर एक बार फिर अर्जुन नायर के रूप में लौट रहे हैं। यह सीज़न भावनाओं से भरी यात्रा का वादा करता है, जो सिंगल पापा में उनके किरदार से बिल्कुल अलग है। उनका अनदेखी सीज़न 4 भी 2026 की शुरुआत में आने वाला है।
अंकुर इस बात पर भी गर्व महसूस करते हैं कि फोर मोर शॉट्स प्लीज़ और उनकी सोनी लिव सीरीज़ अनदेखी दोनों चार-चार सीज़न तक पहुँची हैं, जो भारतीय ओटीटी इतिहास में कम ही देखने को मिलता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित