कानपुर , जनवरी 25 -- उत्तर प्रदेश में कानपुर के संचेडी क्षेत्र में पुलिस ने साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुये उसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम कासिम आबिदी ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि स्वयं को पुलिस/क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर लोगों को मोबाइल फोन से धमका कर , भय दिखाकर पैसा वसूल करने में लिप्त अरविंद सिंह (26), अनुराग सिंह (23) और विकास सिंह (24) को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया।
उन्होने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन और पांच एटीएम कार्ड के अलावा 17 सिम और तीन फर्जी आधार कार्ड बरामद किये गये हैं। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों का एक बैंक खाता भी सीज किया है जिसमें अवैध तरीके से अर्जित किये गये आठ लाख रुपये जमा हैं।
साइबर सेल के तकनीकी पोर्टल पर मोबाइल नंबर 7523801201 व अन्य मोबाइल नंबरों के विरुद्ध विभिन्न जनपदों व राज्यों से दर्ज शिकायतों के आधार पर साइबर सेल पश्चिम जोन द्वारा तकनीकी जानकारी एकत्रित की गई। जांच में पाया गया कि थाना क्षेत्र सचेंडी के भौमेश्वर के विभिन्न मकानों से साइबर अपराधियों द्वारा बड़े पैमाने पर आम नागरिकों को फोन कर अश्लील वीडियो देखने एवं स्वयं को पुलिस विभाग/क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर जेल भेजने की धमकी देकर धन की मांग की जाती थी।
इसके अलावा पीएम आवास योजना का प्रलोभन देकर भय एवं मानसिक दबाव की स्थिति उत्पन्न कर पीड़ितों से विभिन्न बैंक खातों, यूपीआई आईडी एवं क्यूआर कोड के माध्यम से ऑनलाइन धनराशि ट्रांसफर कराई जाती थी। इस प्रकार पुलिस की पहचान का दुरुपयोग करते हुए संगठित ढंग से साइबर धोखाधड़ी की घटनाओं को अंजाम दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित