कानपुर , अक्टूबर 08 -- उत्तर प्रदेश में कानपुर के मूलगंज क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले बाजार में बुधवार शाम तेज धमाका होने से अफरातफरी मच गयी।

विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि शाम करीब सवा सात बजे भीड़भाड़ वाले मिश्री बाजार के पास तेज धमाका हुआ जिसके बाद बाजार में अफरातफरी मच गयी। धमाके से कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। उन्होने बताया कि धमाके में कुछ लोगों के मामूली रुप से चुटहिल होने की सूचना है। सूचना मिलते ही मूलगंज और आसपास के थानों की पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और लोगों से संयम बरतने की अपील की। धमाके के कारणों की जांच की जा रही है। बम निरोधक दस्ते और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किये हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित