कानपुर , दिसंबर 13 -- उत्तर प्रदेश में कानपुर नगर के पनकी क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार को तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने चांदी के आभूषण और तीन लाख रुपये की नगदी बरामद की।

पुलिस ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने पनकी औद्योगिक क्षेत्र में पतंजली गौदाम के सामने बने अण्डरपास के पास बीरबल (40), किशोर कुमार (32) और नारायन (23) को धर दबोचा। गिरफ्तार बदमाशों के पास से सोने चांदी के जेवर और तीन लाख रुपये नगद बरामद किये गये।

उन्होने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने पनकी क्षेत्र में बड़ी चोरी कारित करना स्वीकार किया। लखनऊ निवासी तीनों चोरों के बैंक खाते में चार लाख रुपये काे फ्रीज कराया गया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित