कानपुर , दिसंबर 10 -- उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के अनवरगंज क्षेत्र में बुधवार को पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में तार चोर गैंग के पांच बदमाशों को चार क्विंटल तांबे के तार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उपायुक्त मध्य श्रवण कुमार सिंह ने यहां पत्रकारों को बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने डिप्टी पड़ाव चौराहा के पास गड्डा खोद कर बीएसएनएल की लाइन से तार चुरा रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होने बताया कि यह संगठित गैंग बीएसएनएल की भूमिगत लाइन को रात में विभागीय कार्य का आभास देकर काटकर चोरी करता था। अभियुक्तों के कब्जे से एक ट्रैक्टर, एक लोडर तथा लगभग 100 मीटर केबल (चार क्विंटल, कीमत लगभग 15 लाख रुपये) बरामद की गई है।

इस मामले में मो वारिस (31) , मो आदिल (20),नाजिम (21), विजय (28) सभी अररिया बिहार के अलावा अजय कटियार (27) निवासी कल्याणपुर कानपुर को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित