कानपुर , दिसंबर 07 -- उत्तर प्रदेश में कानपुर नगर के जाजमऊ इलाके में रविवार को एक टेनरी में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। दमकल विभाग के सूत्रों ने बताया कि पुरानी चुंगी में स्थित यूनिवर्सल टेनरी के स्प्रे डिपार्टमेंट में अज्ञात कारणों से आग लगी। आग लगने से पहले स्प्रे डिपार्टमेंट में काम हो रहा था। वहां मौजूद कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयाग किया जबकि बाद में दमकल विभाग के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया। आग पर काबू पा लिया गया है।

उन्होने बताया कि आग लगने की घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है। इस दौरान इलाके में अफरातफरी का माहौल रहा। आग से हुये नुकसान का आकलन किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित