गुवाहाटी , अक्टूबर 30 -- असम सरकार ने हाथी मालिकों की मांग को ध्यान में रखते हुए काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हाथी सफारी की दरें तत्काल प्रभाव से बढ़ाने का फैसला किया है।
सरकार की ओर से गुरुवार को जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि भारतीय पर्यटकों के लिए हाथी सफारी की दरें बढ़ाकर 1,200 रुपये प्रति सीट कर दी गई हैं, जबकि विदेशी पर्यटकों के लिए यह 2,000 रुपये होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित