टोक्यो , दिसंबर 10 -- कज़ुमा काटो-स्टैफोर्ड जनवरी-फरवरी 2026 में नामीबिया और जिम्बाब्वे में होने वाले पुरुषों के अंडर-19 विश्व कप के लिए जापान के कप्तान बने रहेंगे। हाल ही में एशियन क्रिकेट काउंसिल प्रीमियर कप में नहीं खेलने वाले पूर्व कप्तान निखिल पोल और ऑलराउंडर टिमोथी मूर की टीम में वापसी हुई हैं। प्रीमियर कप में, जापान का प्रदर्शन मालदीव के खिलाफ अच्छा रहा। उन्होंने मलेशिया और कतर को हराया, लेकिन ओमान से हारने के कारण वे सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाए थे। निहार परमार ने मालदीव के खिलाफ 132 गेंदों में 156 रन बनाए और काइसेई कोबायाशी-डॉगगेट ने कतर के खिलाफ 73 गेंदों में 106 रन बनाए, दोनों विश्व कप टीम में हैं। अपने डेब्यू विश्व कप में जापान को ग्रुप एक में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, श्रीलंका, तंजानिया और वेस्ट इंडीज के साथ रखा गया है। टीम पांच जनवरी को दक्षिणी अफ्रीका के लिए रवाना होगी और टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कुछ अभ्यास मैच खेलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित