लखनऊ , जनवरी 26 -- गणतंत्र दिवस के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए एक बार फिर पार्टी संस्थापक को लेकर अपनी मांग रखी है। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम को अब बिना किसी देरी के भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए।

सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मायावती ने कहा कि यह सम्मान केवल एक व्यक्ति के लिए नहीं, बल्कि करोड़ों वंचित और उपेक्षित लोगों के संघर्ष को मान्यता देने जैसा होगा।

सुश्री मायावती ने कहा कि कांशीराम ने अपना पूरा जीवन बहुजन समाज के गरीबों, शोषितों और पीड़ित वर्गों को आत्मसम्मान व स्वाभिमान के साथ जीने का अधिकार दिलाने के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने दलित-पिछड़े समाज को संगठित कर राजनीतिक ताकत दी और सामाजिक बदलाव की मजबूत नींव रखी। उनके विचारों और आंदोलन ने देश की राजनीति को नई दिशा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित