चंडीगढ़ , जनवरी 09 -- पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्य प्रवक्ता और विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस में 'एकता' की बातें केवल जनता को गुमराह करने के लिए हैं, जबकि सच्चाई यह है कि पूरे राज्य में कांग्रेस गुटबाजी और आपसी कलह के कारण गुटों में बंटी हुई है।
श्री धारीवाल ने यहां शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि श्री रंधावा बड़े गर्व से कह रहे हैं कि कांग्रेस में कोई फूट नहीं है और पार्टी नेता राहुल गांधी या प्रभारी भूपेश बघेल जिसे भी मुख्यमंत्री का चेहरा चुनेंगे हमें स्वीकार होगा लेकिन कुछ दिन पहले एक टीवी साक्षात्कार में उन्होंने कहा था कि वह प्रदेश अध्यक्ष भी बनना चाहते हैं और मुख्यमंत्री भी। उन्होंने कहा कि जो नेता खुद अपनी महत्वाकांक्षाओं को नहीं दबा पा रहा, वह एकता की बात किस मुँह से कर रहा है?आप प्रवक्ता ने कहा कि पंजाब कांग्रेस के हर बड़े नेता चाहे वे श्री राजा वड़िंग हों, श्री चरणजीत सिंह चन्नी, श्री प्रताप सिंह बाजवा या फिर श्री राणा गुरजीत ही क्यों न हों, उन सबको 'कुर्सी की लालसा है। इन सबका अपना-अपना गुट है। ये सभी खुद को मुख्यमंत्री और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के पद पर देखना चाहते हैं। पंजाब कांग्रेस आज कई धड़ों में बंटी हुई है और ये लोग केवल अपनी व्यक्तिगत लड़ाइयां लड़ रहे हैं। उन्होने स्पष्ट किया कि राज्य में कांग्रेस के पतन के जिम्मेदार यही नेता हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहे कितना भी जोर लगा ले, वह पंजाब में दोबारा सत्ता में नहीं आएगी।
आप नेता ने श्री रंधावा को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनको पंजाब से वाकई प्यार है, तो खुलकर कहें कि पार्टी जिसे भी मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाएगी, वे बिना किसी शर्त के उसे स्वीकार करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित