बीकानेर , अक्टूबर 04 -- राजस्थान में कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का बीकानेर में शुक्रवार देर रात निधन हो गया।

वह करीब 62 वर्ष के थे। उनके परिजनों के अनुसार उन्होंने रात करीब एक बजे अंतिम सांस ली। शनिवार को सुबह से दोपहर एक बजे तक उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके गजनेर रोड पर वैद्य मघाराम कॉलोनी स्थित आवास पर रखा जाएगा। इसके बाद वहीं से अंतिम यात्रा शुरू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित