श्रीनगर , दिसंबर 13 -- कश्मीर में पुलिस ने आतंकवादी समूहों से जुड़े ओवरग्राउंड वर्कर्स नेटवर्क की नयी जांच के तहत 150 से ज़्यादा संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि ये गिरफ्तारियां घाटी में कई जगहों पर की गईं।

अधिकारियों ने कहा, "इस नयी कार्रवाई का मकसद किसी भी आतंकवादी सपोर्ट नेटवर्क के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना है।" और बताया कि हिरासत में लिए गए कई लोग पहले भी सुरक्षा एजेंसियों की नज़र में आ चुके थे, क्योंकि उन पर प्रतिबंधित संगठनों से संबंध होने या कूरियर और मददगार के तौर पर काम करने का शक था।

एक सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ और लाल किले में हुए धमाके के बाद, जम्मू और कश्मीर पुलिस ने केंद्र शासित प्रदेश में मौजूदा शांति को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को रोकने के लिए ऑपरेशन तेज़ कर दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित