पटना , नवंबर 05 -- बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान संपन्न होने के बाद गुरुवार को पटना जिले के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों से ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सुरक्षित रूप से एएन कॉलेज (वज्रगृह) में जमा कराने की प्रक्रिया शुरू होगी।

इस दौरान भीड़भाड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये जिला प्रशासन ने विशेष यातायात व्यवस्था लागू की है।

जिला प्रशासन के अनुसार, गुरुवार की संध्या 5:30 बजे से लेकर ईवीएम संग्रह कार्य समाप्त होने और यातायात सामान्य होने तक बोरिंग रोड इलाके में कई मार्गों पर सामान्य वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।

इसके तहत बोरिंग रोड के मोहिनी मोड़ से सहदेव महतो मार्ग होते हुये एएन कॉलेज से पानी टंकी मोड़ तक सभी प्रकार के सामान्य वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा। बोरिंग रोड चौराहा से तपस्या कॉम्प्लेक्स मोड़, एएन कॉलेज, पानी टंकी मोड़ की ओर जाने वाले वाहनों पर भी आवागमन पर रोक लागू रहेगी।

आम नागरिकों की सुविधा के लिये जिला प्रशासन ने कुछ वैकल्पिक मार्ग भी सुझाये हैं। इसके अंतर्गत बोरिंग रोड से गुजरने वाले वाहन अब बेली रोड-बोरिंग रोड क्रॉसिंग से बोरिंग रोड चौराहा होते हुए बोरिंग कैनाल रोड से राजापुर पुल तक के मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं। वहीं कुर्जी मोड़ से बोरिंग रोड आने वाले वाहन अब पाटलीपुत्रा गोलंबर तक ही चल सकेंगे। छोटी गाड़ियां इन वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकती हैं।

इसके साथ ही साई मंदिर मोड़ से आने वाले वाहन राजीव नगर आरओबी (अटल पथ) के नीचे से अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं। वहीं कुर्जी मोड़ से पटना जंक्शन जाने वाले वाहन अब राजापुर पुल- बोरिंग कैनाल रोड- बोरिंग रोड चौराहा- बेली रोड क्रॉसिंग के रास्ते जायेंगे।

इन प्रतिबंधों से अग्निशमन वाहन, एम्बुलेंस, शववाहन, मरीजों के वाहन, न्यायिक कार्य से जुड़े वाहन और ईवीएम/वीवीपैट संग्रह कार्य में संलग्न वाहनों को छूट दी गई है।

जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से बोरिंग रोड इलाके की ओर न जायें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, जिससे ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सुरक्षित रूप से संग्रहित किया जा सके और यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित