भरतपुर , अक्टूबर 01 -- राजस्थान में करौली में इस बार दशहरे पर गुरुवार को 19 साल बाद 51 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नगर परिषद द्वारा शाम करीब सात बजे मुंशी त्रिलोकचंद माथुर स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में रामलीला मंचन और विभिन्न धार्मिक झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी। इनमें राम दरबार, बाहुबली हनुमान और अन्य पौराणिक प्रसंगों पर आधारित झांकियां शामिल होंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित