भरतपुर , नवम्बर 18 -- राजस्थान में करौली में एक फ्रांसीसी पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि मृतक की पहचान एल्बी, फ्रांस निवासी चार्टोव फर्नांडिस जोस के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी नथाली फर्नांडिस और एक अन्य महिला साथी के साथ करौली घूमने आये थे। पूरी घटना की जानकारी फ्रांस दूतावास को भेजने के साथ पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित एक हेरिटेज होटल में ठहरे पर्यटक दल ने सोमवार को दिन में करौली घूमने के साथ प्रसिद्ध मदन मोहन जी मंदिर के दर्शन किये थे, लेकिन देर रात चार्टोव की तबीयत अचानक बिगड़ गयी। उन्हें करौली जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से स्तब्ध पत्नी ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित