भरतपुर , अक्टूबर 25 -- राजस्थान में करौली जिले में चर्चित भूमि संबंधी फाइलों और नामांतरण मामलों में विभागीय जांच लंबित होने के चलते नायब तहसीलदार महेंद्र गुर्जर को निलंबित कर दिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि राजस्व मंडल राजस्थान, अजमेर के निबंधक द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि महेंद्र गुर्जर पर तहसीलदार के पद पर रहते हुए एक विवादित भूमि मामले में लापरवाही और अनियमितताओं के आरोप थे। इन आरोपों को लेकर उनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित