भीलवाड़ा , दिसम्बर 30 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के शाहपुर कस्बे के उदयभान गेट थाना क्षेत्र में मंगलवार को पतंग उतारने के प्रयास में करंट की चपेट में आने से एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 12 वर्षीय दीपू कहार पेड़ पर फंसी एक पतंग को उतारने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। उसी समय वह वहां से निकल रहे बिजली के तारों की चपेट में आ गया, जिससे वह पेड़ से गिर गया और बुरी तरह झुलस गया।
पुलिस ने बताया कि परिजन और स्थानीय लोग तुरंत घायल बच्चे को शाहपुरा अस्पताल ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भीलवाड़ा भेज दिया गया। भीलवाड़ा में उसका उपचार किया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित