भरतपुर , अक्टूबर 17 -- राजस्थान में भरतपुर के नदबई थाना क्षेत्र में शुक्रवार को खेड़ी देवी सिंह गांव में बिजली निगम के लिए ठेके पर काम करने वाले एक निजी इलेक्ट्रिशियन की शुक्रवार को करंट लगने से मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक राजवीर खेड़ी सिंह गांव में खराबी ठीक करने पहुंचा था। उसने बिजली निगम से शट डाउन मांगा था, लेकिन शट डाउन नहीं दिए जाने से वह करंट चपेट में आ गया इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

इलेक्ट्रिशियन की मौत के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए हंगामा किया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। मौके पर ग्रामीण दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित