झुंझुनू , नवम्बर 10 -- राजस्थान में झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र में एक गौशाला में करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि सुरेंद्र (35) रविवार को श्री पंचायत गौशाला में फव्वारे की लाइन बदल बदल रहा था कि अचानक वह 11 केवी उच्च क्षमता की लाइन की चपेट में आ गया। गंभीर अवस्था में उसे सूरजगढ़ के राजकीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यहां बिजली के तार काफी नीचे हैं जिससे यह हादसा हुआ।

पुलिस ने शव अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है जहां से उसके मध्यप्रदेश के पैतृक गांव भेजा जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित