लखनऊ , दिसंबर 03 -- उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने कफ सिरप कांड के मास्टरमाइंड बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। श्री राय ने आरोप लगाया है कि गिरफ्तारी के बाद सरकार आरोपी आलोक सिंह को "दामाद" जैसी ट्रीटमेंट दे रही है।

श्री राय ने अपने फेसबुक पेज पर बुधवार को एक पोस्ट शेयर करते हुए यह बात कही है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि, " कफ सिरप कांड के मास्टरमाइंड बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह को एसटीएफ गिरफ्तारी के बाद "दामाद" जैसी वीवीआईपी ट्रीटमेंट.!।"श्री राय ने आगे लिखा है कि बाइक चोरी जैसी मामूली घटनाओं पर यूपी पुलिस तुरंत लंगड़ा कर देती है, लेकिन हज़ारों ज़िंदगियाँ बर्बाद करने वाले को ऐसा सम्मान क्यों?उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि स्पष्ट है, भाजपा से जुड़े होने का फायदा उसे खुलकर मिल रहा है, तभी इतनी शर्मनाक मेहमाननवाज़ी हो रही है।

उन्होंने कहा है कि जनता मरती रहे, और सत्ता के संरक्षण वाले अपराधी रिमांड में भी फूलों की सेज पर! ये न्याय नहीं, योगी का संरक्षण मॉडल हैं।

गौरतलब है कि नशीले कफ सिरप सिंडीकेट के अहम सदस्य बर्खास्त सिपाही आलोक प्रताप सिंह को यूपी एसटीएफ ने मंगलवार सुबह गोमतीनगर विस्तार स्थित प्लासियो मॉल के पास से गिरफ्तार कर लिया था।

आलोक सिंह, पूर्व सांसद व पूर्वांचल के बाहुबली धनंजय सिंह का करीबी बताया जा रहा है। एसटीएफ की टीम उससे पूछताछ कर रही है।

एसटीएफ ने मूल रूप से चंदौली व लखनऊ स्थित सुल्तानपुर रोड के पास रहने वाले आलोक सिंह के खिलाफ सोमवार को लुकआउट सर्कुलर जारी किया था। हालांकि आलोक ने अदालत में आत्मसमर्पण की अर्जी दी थी।

इस पर अदालत ने पुलिस से आख्या मांगी थी। इस मामले के मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के साथ अमित सिंह टाटा और आलोक सिंह सिंडीकेट का संचालन कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित