कपूरथला , नवंबर 03 -- पंजाब में कपूरथला जिले के उपायुक्त अमित कुमार पंचाल ने सोमवार को बताया कि जिले में धान की खरीद 622262.86 टन तक पहुंच गयी है और अब तक 1447.52 करोड़ रुपये किसानों के खातों में हस्तांतरित किये जा चुके हैं।

उपायुक्त ने बताया कि रविवार तक जिले की 42 मंडियों में 622934.88 टन धान की आमद दर्ज की गयी और विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा 622262.86 टन धान की खरीद की गयी। इसमें से 230218.60 टन (37 प्रतिशत) खरीद के साथ पनग्रेन जिले में अग्रणी रहा। इसी प्रकार, मार्कफेड द्वारा 178609.35 टन (29 प्रतिशत), पनसप द्वारा 151777.25 टन (24 प्रतिशत), पंजाब राज्य भंडारण निगम द्वारा 61261.91 टन (10 प्रतिशत) और निजी व्यापारियों द्वारा 395.75 टन धान की खरीद की गयी है।

उपायुक्त ने बताया कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसानों से खरीदी गयी धान का भुगतान निर्धारित समय के भीतर हो और अब तक 1447.52 करोड़ रुपये किसानों के खातों में ट्रांसफर किये जा चुके हैं। उन्होंने खरीद एजेंसियों, मंडी बोर्ड और खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को उठान पर अधिक ध्यान देने को कहा। खरीदी गयी धान में से 587569 टन धान का उठान हो चुका है, जो 72 घंटे के निर्धारित समय के भीतर लिफ्टिंग से अधिक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित