कपूरथला , दिसंबर 11 -- पंजाब में कपूरथला पुलिस ने गुरुवार को दो अलग-अलग नियमित जांच अभियानों के दौरान हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
पहली घटना में, सहायक उप निरीक्षक नवीन कुमार और उनकी टीम कपूरथला रेलवे स्टेशन के पास पुराने अनाज बाजार के नजदीक गश्त कर रहे थे, तभी उन्होंने बुलपुर की दिशा से एक युवक को आते देखा। पुलिस को देखते ही वह युवक तेजी से पीछे मुड़ा और पास की झाड़ियों में एक छोटी सी वस्तु फेंकते हुए देखा गया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसकी पहचान कपूरथला के पुरानी दाना मंडी निवासी जोगा सिंह के रूप में हुई । फेंके गए पारदर्शी पॉलिथीन पैकेट की जांच करने पर पुलिस को उसमें से 10 ग्राम हेरोइन मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया।
एक अन्य ऑपरेशन में, सहायक उप निरीक्षक निर्मल सिंह के नेतृत्व में एएसआई नवीन कुमार के समन्वय से एक टीम तलवंडी चौधरीया पुलिस थाना के अधिकार क्षेत्र मेंगोइंदवाल साहिब पुल के मोड़ के पास एक हाई-टेक नाका लगा रही थी । वाहन जांच के दौरान, पुलिस ने गोइंदवाल साहिब से आ रहे एक स्कूटर सवार को पांच ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सुखजीत सिंह के तौर पर हुई है जो गोइंदवाल साहिब के मनक देके गांव का निवासी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित