जम्मू , जनवरी 08 -- जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिले की बिलावर तहसील में छिपे हुए आतंकवादियों की तलाश में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है।

अधिकारियों ने गुरुवार को यहां कहा कि बिलावर के कहोग गांव में विशेष अभियान समूह (एसओजी) और दूसरे सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम द्वारा छिपे हुए आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान के दौरान घेराबंदी कर दी गयी है।

उन्होंने कहा, " बुधवार शाम को कमाध नाला इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।"उन्होंने कहा कि गोलीबारी में एक सुरक्षाकर्मी को भी चोटें आयीं। छिपे हुए आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान आज सुबह फिर शुरू हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित