जालंधर , दिसंबर 08 -- पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने सोमवार को यहां लाला लाजपत राय अस्पताल परिसर में म्यूज़ियम का उद्घाटन करते हुए महान स्वतंत्रता सेनानी द्वारा देश के स्वतंत्रता संग्राम में दिए अमूल्य योगदान को याद किया।

श्री कटारिया ने लाला लाजपत राय से जुड़ी इस संस्था को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि म्यूज़ियम की स्थापना एक प्रशंसनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल नई पीढ़ी को इस महान स्वतंत्रता सेनानी के जीवन, आदर्शों और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान के बारे में जानने का अवसर मिलेगा, बल्कि उन्हें अपने इतिहास से जुड़ने और देश की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा भी प्राप्त होगी। संग्रहालय में लाला लाजपत राय जी के जीवन से जुड़ी विभिन्न तस्वीरें, दस्तावेज आदि रखे गए है, जो उनके संघर्ष और प्रेरणादायक जीवन की झलक प्रस्तुत करते है।

उद्घाटन से पहले राज्यपाल ने लाला लाजपत राय जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद उन्होंने लाला लाजपत राय इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एजुकेशन में छात्र-छात्राओं से रू-ब-रू होते हुए उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए खुद को रचनात्मक एवं सृजनात्मक गतिविधियों में संलग्न रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को हमेशा स्वस्थ, खुश और सकारात्मक रहने के लिए उत्साहित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित