नयी दिल्ली , अक्टूबर 01 -- विमान सेवा कंपनी इंडिगो पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकोता से कंबोडिया के सिएम रीप के लिए उड़ान शुरू करेगी।

एयरलाइंस ने बुधवार को बताया कि वह इस मार्ग पर ए320 नियो विमान का परिचालन करेगी। यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को उपलब्ध होगी।

कंपनी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि कंबोडिया जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वीजा ऑन अराइवल और ई-वीजा का विकल्प यात्रा को आसान बनाता है। इंडिगो कंबोडिया के लिए हवाई सेवा प्रदान करने वाली पहली एयरलाइंस बन गयी है।

इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर एलबर्स ने बताया कि सिएम रीप उसके नेटवर्क में कोलकाता से जुड़ने वाला सातवां अंतर्राष्ट्रीय गंतव्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित