भीलवाड़ा, सितम्बर 30 -- राजस्थान में भीलवाड़ जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को ट्रेलर और कंटेनर की टक्कर में ट्रेलर चालक की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शाम को चित्तौडग़ढ़-भीलवाड़ा राजमार्ग पर संगम इंडिया फैक्ट्री के सामने एक ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर एक कंटेनर से टकरा गया इससे ट्रेलर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। उसकी शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस ने शव जिला अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित