सागर , दिसंबर 10 -- मध्यप्रदेश के सागर जिले में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में पुलिस वैन में सवार चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने एक्स पोस्ट में कहा, ''आज सागर जिले में सुबह नक्सल विरोधी अभियान से ड्यूटी कर लौट रहे 4 पुलिसकर्मियों का एक भीषण सड़क दुर्घटना में निधन होने का समाचार हृदयविदारक है। हादसे में दिवंगत पुलिसकर्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायल पुलिसकर्मी शीघ्र स्वस्थ हो।''बांदरी पुलिस सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर झीकनी घाटी के पास तेज रफ्तार कंटेनर और पुलिस वैन की आमने सामने की भिड़ंत में चार पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई और एक पुलिसकर्मी को गंभीर हालत मे सागर जिला चिकित्सालय मे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घायल को सागर से रेफर किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि मुरैना बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड के सदस्य बालाघाट से मुरैना की ओर जा रहे थे। तभी सुबह हादसे के शिकार हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और पुलिस कर्मी बुरी तरह फंस कर रह गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने वाहन मे फंसे पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान प्रधुम्न दीक्षित, अमन कौरव, चालक परमलाल तोमर (सभी मुरैना निवासी) और डॉग मास्टर विनोद शर्मा (भिंड) के रूप में हुई है। वहीं राजीव चौहान मुरैना को घायल अवस्था मे सागर जिला चिकित्सालय मे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित