औरैया , नवम्बर 21 -- उत्तर प्रदेश में औरैया जिले में शुक्रवार को फफूंद थाना क्षेत्र के गोपालपुर चौराहे के पास एक बाइक और ट्राई साइकिल की टक्कर में बाइक सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने आज शाम को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इटावा जनपद के गांव नगला हीरालाल निवासी सुरजीत (35)अपनी पत्नी श्रीवती और दो बच्चों पांच वर्षीय स्वीटी उर्फ श्रुति और तीन वर्षीय ऋषभ के साथ रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जा रहे थे। जब वे फफूंद-औरैया मार्ग पर मुढ़ी बम्बा के पास पहुँचे तो उनकी बाइक की भिड़ंत फफूंद से बाजार कर लौट रहे दिव्यांग संदीप की ट्राई साइकिल से हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्राई साइकिल एकाएक मुख्य सड़क पर आ गई और बाइक की तेज़ रफ़्तार होने के कारण नियंत्रण नहीं हो पाया। सुरजीत का सिर डिवाइडर में लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घायल पत्नी श्रीवती, दोनों बच्चे और दिव्यांग संदीप को पुलिस ने ऑटो से सीएचसी दिबियापुर भेजा। उपचार के दौरान श्रीवती ने भी दम तोड़ दिया।

दोनों घायल बच्चों को सीएचसी दिबियापुर से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुँच गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित