औरैया , नवम्बर 20 -- उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के थाना बेला क्षेत्र के हरदू गाँव में कल देर शाम खेत में धान की मड़ाई के दौरान थ्रेसर पलटने से एक किशोर की मौत हो गई।
आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार सुबह यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरदू निवासी विकास बुधवार सुबह मजदूरी के लिए गाँव के खेतों में धान की मड़ाई का काम करने गया था। देर शाम काम करते समय अचानक थ्रेसर पलट गया जिससे उसकी चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के तुरंत बाद ट्रैक्टर मालिक और किशोर की माँ सुधा देवी घायल विकास को लेकर तत्काल मेडिकल कॉलेज तिर्वा पहुँचे। लेकिन वहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस अकस्मात और दुखद घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है और गाँव में शोक की लहर दौड़ गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित