औरैया , दिसम्बर 25 -- उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के कस्बा बिधूना के मोहल्ला तिलक नगर में गुरुवार को दिन में परिजनों के साथ छत पर धूप सेंक रहा एक युवक अचानक अनियंत्रित होकर नीचे गली में जा गिरा। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिधूना के मोहल्ला तिलक नगर निवासी सुरेन्द्र सिंह का पुत्र हिमांशु उर्फ मोनू (35) दोपहर के समय अपने परिवार के साथ घर की छत पर बैठा धूप सेंक रहा था। इसी दौरान वह अचानक असंतुलित होकर नीचे गली में गिर गया। गिरने की आवाज सुनकर परिजन नीचे दौड़े और हिमांशू को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बिधूना ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित