अहमदाबाद , अक्टूबर 27 -- ओर्कला इंडिया लिमिटेड (जिसे पहले एमटीआर फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 29 अक्टूबर को खुलेगा।
कंपनी की ओर से सोमवार को यहाँ जारी बयान में कहा कि कंपनी बुधवार को इक्विटी शेयरों के अपने आईपीओ के संबंध में बोली, प्रस्ताव खोलेगी। बोली, प्रस्ताव शुक्रवार (31 अक्टूबर) को बंद होगा। एंकर निवेशक बोली की तिथि मंगलवार होगी। न्यूनतम 20 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 20 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोलियाँ लगाई जा सकती हैं। प्राइस बैंड 695 से 730 रुपये प्रति इक्विटी शेयर निर्धारित किया गया है।
इस प्रस्ताव में अधिकतम 22,843,004 इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है। कर्मचारी आरक्षण भाग में बोली लगाने वाले पात्र कर्मचारियों को प्रति इक्विटी शेयर 69 रुपये की छूट दी जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित