रायगढ़ , दिसंबर 11 -- छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने आज गुड़ गहन में लंबे समय से प्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं गढ़उमरिया में नवनिर्मित यात्री प्रतीक्षालय का भव्य उद्घाटन किया।

कार्यक्रमों के दौरान ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि रोजगार, व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच भी आसान होगी। वहीं नया प्रतीक्षालय यात्रियों को सुरक्षित, स्वच्छ और सम्मानजनक ठहराव की सुविधा प्रदान करेगा।

इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प स्पष्ट है-हर गांव तक मजबूत और गुणवत्तापूर्ण सड़क पहुँचे और यात्रियों के लिए उत्तम सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ। उन्होंने कहा कि ये दोनों परियोजनाएँ ग्रामीण विकास के नए अध्याय की शुरुआत हैं, जो आने वाले वर्षों में क्षेत्र की सामाजिक और आर्थिक तस्वीर बदलेंगी।

ग्रामीणों ने विश्वास जताया कि इन परियोजनाओं से विकास की गति और तेज होगी तथा रायगढ़ जिले की प्रगति नई ऊँचाइयाँ छुएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित