भुवनेश्वर , दिसंबर 04 -- ओडिशा के देवगढ़ जिले में जंगली हाथी के हमले में दो लोगों की मौत हो गयी है।
वन अधिकारियों के अनुसार, यह घटना रियामल वन रेंज और चेंदिपाड़ा वन रेंज में हुई। अधिकारियों ने बताया कि हाथी ने दो लोगों को अपनी सूंड से उठाकर हवा में फेंक दिया, जिससे उनकी मौत हुई। मृतकों की पहचान कुंजा देहुरी (70) और रंजिता बेहरा (35) के रूप में हुई।घटना स्थल हाथियों के प्राकृतिक आवास के पास है।
वन अधिकारियों के अनुसार, हाथी अक्सर पास के खेतों में आकर फसल खाने लगते हैं, जिससे मानव-हाथी संघर्ष के मामले बढ़ जाते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित