भुवनेश्वर, सितंबर 26 -- ओडिशा में आबकारी अधिकारियों ने विशेष प्रवर्तन अभियान के 24वें दिन शुक्रवार को 1.73 करोड़ रुपये मूल्य का प्रतिबंधित सामान ज़ब्त किया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रवर्तन दलों ने 274 मामले दर्ज किए और 144 लोगों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में 16,600 बीएल अवैध शराब और 512 बीएल शुल्क-भुगतान वाली शराब ज़ब्त की गई, साथ ही अवैध शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले 1,65,405 बीएल वॉश को नष्ट किया गया।
उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने तीन किलो भांग और अवैध व्यापार में इस्तेमाल होने वाले 16 वाहन भी ज़ब्त किए। अभियान के दौरान एनडीपीएस अधिनियम के तहत 12 मामले दर्ज किए गए और 86 किलोग्राम गांजा और 302 ग्राम हेरोइन जब्त की गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित