नयी दिल्ली , अक्टूबर 26 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरापुट कॉफी को ओडिशा का गौरव बताते हुए इसके स्वाद और गुणवत्ता की प्रशंसा की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 127वें संस्करण में कहा " आप सभी चाय के साथ मेरे जुड़ाव के बारे में तो जानते हैं लेकिन आज 'मन की बात' में कॉफी पर चर्चा करूंगा। आपको याद होगा कि बीते साल हमने 'मन की बात' में अराकू कॉफी पर बात की थी। कुछ समय पहले ओडिशा के कई लोगों ने मुझसे कोरापुट कॉफी को लेकर भी अपनी भावनाएं साझा की। उन्होंने मुझे पत्र लिखकर कहा कि 'मन की बात' में कोरापुट कॉफी पर भी चर्चा हो।"श्री मोदी ने कहा कि कोरापुट कॉफी का स्वाद गजब होता है, इतना ही नहीं कॉफी की खेती भी लोगों को फायदा पहुंचा रही है| कोरापुट में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपने जुनून के चलते कॉफी की खेती कर रहे हैं। कॉरपोरेट जगत में नौकरी करने वाले कई लोग भी कोरापुट कॉफी की खेती कर रहे हैं। ऐसी कई महिलाएं भी हैं, जिनके जीवन में कॉफी की खेती से सुखद बदलाव हुआ है । कॉफी से उन्हें सम्मान और समृद्धि, दोनों हासिल हुई है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित