कानपुर , अक्टूबर 05 -- कप्तान जेक एडवर्ड्स (89), लियन स्कॉट (73) और कूपर कॉनली (64) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ए ने रविवार को तीसरे अनाधिकृत एकदिवसीय मैच में भारत ए को जीतने के लिए 317 रनों का लक्ष्य दिया।
आज यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 44 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा दिये। जेक फ्रेजर-मैकगर्क (पांच), मैकेंजी हार्वी (सात), हैरी डिक्सन (एक) और लाचलन हर्न (16) रन बनाकर आउट हुये। अर्शदीप और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट लिये।
ऐसे संकट के समय लैक्लन शॉ ने कूपर कॉनली के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 71 रन जोड़े। 18वें ओवर में निशांत सिंधु ने लैक्लन शॉ (32) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे ऑस्ट्रेलिया के विकेट लगातार गिरते रहे। लेकिन वे इसके साथ स्कोर भी करते रहे। कूपर कॉनली 49 गेंदों में 64 रन बनाकर छठे विकेट के रूप में आउट हुये। उन्हें आयुष बदोनी ने आउट किया।
इसके बाद लियन स्कॉट ने जेक एडवर्ड्स के साथ सातवें विकेट के लिए 152 रन जोड़कर बड़े स्कोर की ओर कदम बढ़ाया। 42वें ओवर में बदोनी ने लियन स्कॉट को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। लियन स्कॉट ने 64 गेंदों में छह छक्के और एक चौका लगाते हुए 73 रन बनाये। टॉड मर्फी दो रन बनाकर आउट हुये। जेक एडवर्ड्स ने 75 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्के लगाते हुए 89 रन बनाये। उन्हें अर्शदीप सिंह ने आउट किया।
50वें ओवर की पहली गेंद पर हर्षित राणा ने तनवीर संघा (12) को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया ए पारी का 316 रन के स्कोर पर अंत कर दिया।
भारत ए के लिए अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने तीन-तीन विकेट लिये। आयुष बदोनी को दो विकेट मिले। गुरजपनीत सिंह और निशांत संधु ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित