जशपुर , दिसंबर 13 -- छत्तीसगढ में जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो वर्षों से फरार चल रहे मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह कार्रवाई थाना कांसाबेल क्षेत्र में वर्ष 2023 में दर्ज मोटरसाइकिल चोरी के मामले में की गई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रितिक कुमार पैंकरा (21) के रूप में हुई है जो थाना सिटी कोतवाली जशपुर में भागलपुर के बरटोली का रहने वाला है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय से शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी विक्की गुप्ता ने 28 जुलाई 2023 को थाना कांसाबेल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 27 जुलाई की रात उन्होंने अपनी यामाहा मोटरसाइकिल को मकान के बाहर खड़ा किया था, जो सुबह गायब मिली। रिपोर्ट के आधार पर थाना कांसाबेल में भारतीय दंड संहिता की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस ने उसी वर्ष दो आरोपियों विशाल भगत और विनोद विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली थी लेकिन तीसरा आरोपी रितिक कुमार पैंकरा घटना के बाद से फरार चल रहा था। लगातार पता बदलने के दौरान मुखबिर सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने उसे बरटोली भागलपुर स्थित उसके घर से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कांसाबेल सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन अंकुश लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित