जशपुर , दिसंबर 31 -- छत्तीसगढ़ में जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन अंकुश के तहत गौ तस्करी के एक गंभीर मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
एसएसपी कार्यालय से बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार चौकी पंडरापाठ क्षेत्र में दर्ज गौ तस्करी के मामले में आरोपी मोहम्मद फिरोज खान को जशपुर पुलिस ने झारखंड के गुमला जिले से गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि यह मामला जून 2025 का है, जब चौकी पंडरापाठ पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम देवडांड के लमडांड जंगल के पास एक पिकअप वाहन सड़क किनारे पलटा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि पिकअप वाहन में गौ वंशों को पैरों में रस्सी बांधकर अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने मौके से 9 गौ वंशों को बरामद किया, जिनमें से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि शेष आठ का पशु चिकित्सक द्वारा उपचार कराया गया।
पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन को जब्त कर चौकी पंडरापाठ में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। विवेचना के दौरान वाहन नंबर ट्रेस कर उसके मालिक मोहम्मद फिरोज खान की पहचान की गई, जो घटना के बाद से फरार था।
मुखबिर सूचना और तकनीकी टीम की सहायता से पुलिस को आरोपी के गुमला, झारखंड में छिपे होने की जानकारी मिली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने गुमला के आजाद बस्ती में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह बतौली क्षेत्र से गौ वंशों को खरीदकर झारखंड ले जा रहा था।
एसएसपी सिंह ने स्पष्ट किया कि गौ तस्करी में संलिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन अंकुश लगातार जारी रहेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित