जयपुर , दिसम्बर 07 -- राजस्थान में बाड़मेर के रिको थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक लुटेरे छात्र को एक महिला पर ब्लेड से हमला करके उसके सोने के गहने लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने रविवार को बताया कि शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे रूखमा जाट निवासी भाड़खा, शिवकर बस स्टैंड पर बस से उतरकर पैदल अपने पीहर मगने की ढाणी जा रही थीं। तभी एक बिना नम्बर की मोटर साइकल पर सवार युवक ने उन्हें सुनसान जगह पर अकेला पाकर उसे रोका और ब्लेड से हमला करके उसके गले से सोने का तिमनिया, कंठी और हरडिया लूटकर फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस दल का गठन किया जिसने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी की पहचान की और उसे दस्तयाब कर लिया। पूछताछ में जुर्म कबूल कर लिया।

श्री मीना ने उसके छात्र से लुटेरा बनने की कहानी का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी बाड़मेर के बलदेव नगर में किराए का कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। पढ़ाई के दौरान उसे जल्दी अमीर बनने का लालच आ गया। वह शेयर मार्केट और ऑनलाइन गेमिंग/सट्टे का आदी हो गया।

सट्टे के लिए उसने अपनी पत्नी, बहन और भाभी के गहने चुराकर बैंक में गिरवी रखे और गोल्ड लोन ले लिया। वह यह सारी रकम जुए में हार गया। जब बैंकों ने लोन चुकाने के लिए दबाव बनाना शुरू किया तो उसने लूट की योजना बनाई। उसने एक नई मोटर साइकिल से गांवों-शहरों में रेकी करना शुरू कर दिया। आरोपी पांच दिसम्बर की दोपहर सिणधरी चौराहे पर शिकार की तलाश में खड़ा था। उसने देखा कि सोने के गहने पहने एक बुजुर्ग महिला बस में बैठी है। उसने बस का पीछा करना शुरू किया। जैसे ही महिला शिवकर बस स्टैंड पर उतरकर पैदल चलने लगी, आरोपी ने सुनसान स्थान पर मौका देखकर हमला कर दिया और गहने लूट ले गया। इससे पहले भी उसने धनाऊ, उड़ासर और बायतु में महिलाओं को लूटने का प्रयास किया था, लेकिन लोगों की मौजूदगी के कारण सफल नहीं हो पाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित