तिरुवनंतपुरम , अक्टूबर 03 -- केरल की अग्रणी ऑनलाइन आर्ट गैलरी "आर्ट-आर्टिस्ट.इन" ने अपनी वार्षिक ऑनलाइन अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी-2025 का शुभारंभ कर दिया है।
एक अक्टूबर, 2025 को शुरू हुई यह वर्चुअल प्रदर्शनी भारत के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले 26 कलाकारों की 42 कृतियों को एक साथ लाती है। दर्शक इस प्रदर्शनी को गैलरी की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
आयोजकों के अनुसार, इस गैलरी का डिज़ाइन, व्यवस्था और इसका रखरखाव एक कलाकार द्वारा ही किया जाता है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि पूरे भारत की रचनात्मक आवाज़ों को एक मंच मिल सके।
आयोजकों के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में गैलरी ने उभरते और स्थापित दोनों तरह के चित्रकारों और मूर्तिकारों को लगातार मंच प्रदान किया है। इससे इन कलाकारों को मीडिया तथा कला जगत में समान रूप से सराहना एवं मान्यता मिली है।
इस वर्ष की प्रदर्शनी में केरल, पंजाब, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, दिल्ली और मध्य प्रदेश के कलाकारों की कृतियों को इस प्रदर्शनी में जगह दी गयी है।
प्रतिभागी कलाकारों में सुभाष एस (केरल), जसप्रीत मोहन सिंह (पंजाब), वी.के. वहल (उत्तर प्रदेश), डॉ. जसपाल एस (पंजाब), डॉ. सुब्बय्या महादेवय्या नीला (कर्नाटक), निजालिग मुगली (कर्नाटक), चित्रमनेश (केरल), राजीव कपूर (उत्तराखंड), सुभाष केकरे (राजस्थान), संजीवनी अविनाश चौधरी (गुजरात), चंद्रकांत टी. फड़तारे (महाराष्ट्र), पुनीत मदान (पंजाब), श्यामलाल इवेरकला (केरल), रेनू देवी (उत्तर प्रदेश), रुक्शाना हुडा (महाराष्ट्र), विजयन नेय्याट्टिनकरा (केरल), सबुमोन एम.एस. (केरल), प्रिया मनोरंजन (केरल), लक्ष्मी पी. मेनन (दिल्ली), ग्रेसी फिलिप (केरल), अश्वनी कुमार वी.एस. (केरल), अनिरुद्ध रमन (केरल), कनकसनन पी (केरल), डॉ. ललित गोपाल पाराशर (पंजाब), डॉ. राकेश कुमार मौर्य (मध्य प्रदेश), और सुविधा रानी (उत्तर प्रदेश) शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित