मुरैना , नवंबर 14 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सबलगढ़ अनुभाग की एसडीएम मेघा तिवारी ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय टोंगा का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय के तीन शिक्षक बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित शिक्षकों में रामदीन रावत, दिनेश चन्द गौड़ तथा महादेवी रावत शामिल हैं। तीनों शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार निरीक्षण में मध्यान्ह भोजन व्यवस्था में भी गंभीर कमी पाई गई। निर्धारित मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा था। इस पर मध्यान्ह भोजन प्रदाय करने वाले जय काली मां स्व-सहायता समूह, टोंगा को कारण-बताओ नोटिस जारी किया गया है और दो दिवस के अंदर उत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने विद्यालय प्रशासन एवं संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार लाने के निर्देश भी दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित